-सड़क किनारे व गली-मोहल्लों में लगने लगे कूड़े के ढेर

Mawana : रविवार के दूसरे दिन भी सड़कों पर कूड़ा पड़ा रहा। गंदगी फैलने से आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बता दें कि संविदा सफाई कर्मी बाला की मौत के बाद चेयरपर्सन पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसके बाद सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए।

गंदगी से लोग परेशान

कर्मचारी शनिवार को निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने वाले वाहन लेने पहुंचे थे, लेकिन वाहन नहीं मिल पाए थे। जिससे नगर में गंदगी फैलने लगी और जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आने लगे हैं। आज रविवार के कारण सफाई नहीं हो पाई। जिस कारण गंदगी के चलते सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

फोटो परिचय

मावा क् : वाहन डिपो पर दूसरे दिन लटका ताला

मावा ख्: मुख्य मार्ग पर फैली गंदगी

मावा फ् : कूडे़दान के बाहर पसरा कूड़ा

Posted By: Inextlive