जिले पुलिस अफसरों को शासन ने दिए निर्देश, निर्धारित की गयी कंडीशन

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

ALLAHABAD: थानों पर फरियादियों की समस्या सुनने व हल करने के साथ अब पुलिस उन्हें स्वच्छता का इल्म भी देगी। घर, गली और मोहल्लों की सफाई से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी पुलिस बताएगी। इस कार्य को शुरू करने के लिए शासन ने विभाग को निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि जल्द ही थानों पर यह व्यवस्था लागू की जाय।

इन्हें किया जाएगा अवेयर

पुलिस द्वारा स्वच्छता के लिए अवेयर किए जाने वाले फरियादियों की कंडीशन भी शासन ने तय की है। कहा गया है कि स्वच्छता के लिए पुलिस उन्हीं को प्रेरित करें तो जमीन, पारिवारिक या छोटे मोटे मामलों की शिकायत लेकर थानों पर आए हों। गंभीर मामलों में उनकी समस्या को सुनने के बाद निस्तारित करें।

क्या-क्या करना होगा

समस्या सुनने के बाद स्वच्छता के लिए प्रेरित करने से पहले फरियादी को पानी पिलाएं।

उनसे थोड़ी देर मित्रवत बात करें। जब उनका मूड थोड़ा ठीक हो जाय तो तो उन्हें स्वच्छता के बारे में बताएं।

इस बात के लिए प्रेरित करें कि बगैर शर्म के अपनी गली, मोहल्ला व घर को स्वयं स्वच्छ बनाएं।

इन स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों की एक सूची तैयार करें।

उनके घर भेंट मुलाकात के बहाने जाएं और उन्हें गंदगी न फैलाने की सलाह दें।

यदि संबंधित व्यक्ति फिर भी नहीं मानें तो इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन व पुलिस से भी की जा सकती है।

पुलिस ऐसे व्यक्तियों के घर जा कर उन्हें मोहल्ले में गंदगी न फैलाने की हिदायत देगी।

शासन की यह एक अच्छी पहल है। हालांकि इस तरह के कोई पत्र अभी मुझ तक नहीं पहुंचे हैं। विभाग में आया होगा तो उसे देख कर जल्द ही इसे थानों पर अमल में लाया जाएगा।

नितिन तिवारी,

एसएसपी इलाहाबाद

Posted By: Inextlive