Bareilly : ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस की जांच दिन-प्रतिदिन उलझती ही जा रही है. हर तरफ से कुछ सबूत अंकुर के खिलाफ जाते हैं तो कुछ अंकुर को बेगुनाह साबित करते हैं. अंकुर के परिजनों से बातचीत होने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. सोर्सेस के अनुसार पुलिस की अंकुर के भाई मिलन से फोन पर बात हुई है. पुलिस ने मिलन से हत्या के कारणों के बारे में जानना चाहा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.


वहीं पुलिस ने उससे तीन हत्याओं के बाद भी अपने भाई से न मिलने का रीजन पूछा तो बताया गया कि वह मर्डर की सूचना पर घर के लिए निकले थे। वे बीकानेर तक पहुंच भी गए थे, लेकिन उन्हें सूचना मिली कि उनके खिलाफ ही हत्या की एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इसके अलावा मायके वाले काफी गुस्से में हैं। इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई और वह वापस चले गए। पुलिस वहीं अंकुर के लैपटाप की भी छानबीन में जुटी हुई है। केस की जांच के लिए डेली सभी डिपार्टमेंट से मीटिंग भी की जा रही है।

Posted By: Inextlive