पं। दीनदयाल हस्तकला संकुल में एक मौका ऐसा भी आया जब सीएम के सामने ग्राम प्रधान बिफर उठे और हंगामा करने लगे। 45 मिनट के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने मंच छोड़ा तो कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संपन्न होने की जानकारी पर ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के सामने उन्हें भी बोलने का मौका मिलना चाहिए था। हस्तकला संकुल में रविवार को जिले के 760 ग्राम प्रधान इकट्ठा थे। सभी मुख्यमंत्री से बातचीत करना चाहते थे। सीएम ने 45 मिनट के भाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियों और उम्मीदों के बारे में बताया मगर प्रधानों से बात नहीं हो सकी। इसके बाद प्रधान लगभग 10 मिनट तक हंगामा करते रहे। हालांकि सीएम के जाने के बाद सीडीओ गौरांग राठी ने ग्राम प्रधानों से देर तक बातचीत की और उनकी बातें सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive