Jamshedpur : सीएम ने वैट कम करने व कंपनियों का पलायन रोकने को लेकर टास्क फोर्स गठित करने की बात कही. वे सीआईआई की ओर से गोपाल मैदान में ऑगेनाइज किए जा रहे दो दिवसीय ‘इंटरप्राइज 2014’ के इनॉगरेशन के मौके पर बोल रहे थे.

वैट होगा कम, नहीं होने दी जाएगी कंपनीज की शिफ्टिंग
 टाटा मोटर्स के कुछ प्लांट जमशेदपुर से शिफ्ट होने की लंबे समय से चल रही चर्चा पर सैटरडे को स्टेट के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन के बयान से विराम लगने की पॉसिबलिटी दिखने लगी है। सीएम ने वैट कम करने व कंपनियों का पलायन रोकने को लेकर टास्क फोर्स गठित करने की बात कही। वे सीआईआई की ओर से गोपाल मैदान में ऑगेनाइज किए जा रहे दो दिवसीय ‘इंटरप्राइज 2014’ के इनॉगरेशन के मौके पर बोल रहे थे। गोपाल मैदान में आयोजित इंटरप्राइज के जरिए बिजनेसमैन व इंडस्ट्रियलिस्टसको अपने प्रोडक्ट को शो-केस करने का बेहतर प्लेटफॉर्म अवेलेबल कराया जा रहा है।
CM ने सौंपी टास्क फोर्स के नोटिफिकेश की कॉपी
गोपाल मैदान में आयोजित इंटरप्राइज-2014 के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सीआईआई (ईस्ट रीजन) के चेयरमैन व टीआरएफ के एमडी सुधीर देवरस को टास्क फोर्स के नोटिफिकेशन की कॉपी भी सौंपी। इस संबंध में स्टेट के चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा ने बताया कि यह टास्क फोर्स स्टेट में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की दिशा में काम करेगी। इस कमिटी में रिवेन्यू, लैंड रिफॉर्म, माइनिंग व मिनिरल्स, एनर्जी, श्रम-नियोजन, इनवायरनमेंट, जल संसाधन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व डाइरेक्टर ऑफ इंडस्ट्री सहित अन्य शामिल हैं।
Industrial growth के लिए बना task force
चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन ने कहा कि स्टेट से कंपनियों का पलायन रोकने को लेकर स्टेट गवर्नमेंट सीरियस है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीआईआई की हेल्प से टास्क फोर्स के सजेशंस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेट में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के सारे इंफ्रास्ट्रक्चर अवेलेबल हैैं। इसके जरिए सुधार का प्रयास किया जा रहा है, ताकि झारखंड के साथ ही जमशेदपुर को भी इंडस्ट्रियल हब के रुप में डेवलप किया जा सके।
Vehicles part से कम होगा VAT
हेमंत सोरेन ने कहा कि स्टेट से किसी भी उद्योग का पलायन नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि व्हीकल व पाट्र्स पर लगने वाले वैट को कम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित डिपार्टमेंट को भी डाइरेक्शन दिया जा चुका है। इस मौके पर इंडस्ट्री सेक्रेटरी वंदना डाडेल, चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा के अलावा एसके बेहरा, टाटा स्टील के एमडी व सीआईआई के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, टिनप्लेट के एमडी तरूण डागा व टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल सहित अन्य प्रेजेंट थे।
MSME के लिए द्यड्डठ्ठस्र identified
इंडस्ट्री सेक्रेटरी वंदना डाडेल ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट एमएसएमई सेक्टर को प्रमोट करने की दिशा में काम कर रही है। इसके मद्देनजर एमएसएमई के लिए घाटशिला सबडिविजन में मुसाबनी के पास 1600 एकड़ व बरही के पास 350 एकड़ जमीन आइडेंटीफाई की है।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive