RANCHI:राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर एटीआई सभागार में सीएम रघुवर दास व चीफ सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती के बीच हॉट-टॉक और माइक पटकने के मामले में सरकार ने सजल चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है। इसमें उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है। गौरतलब हो कि मंगलवार को सीएम राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान सीएम की बात काटने और अपने तरीके से हैंडल करने के मामले में विवाद हुआ था। सजल चक्रवर्ती ने मंच पर ही माइक पटक दिया और मीटिंग से बाहर जाने लगे थे। लेकिन, कुछ अधिकारियों के टोकने के बाद सॉरी कहकर फिर बैठ गए थे। सीएमओ ने इसे गैर जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।

सजल ने मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप

सीएम के साथ मीटिंग में हॉट टॉक मामले को लेकर सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस पर पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पूरे प्रकरण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास दोषी हैं। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर खेद जताना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं आगे कोई भी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे खुद को गलत एडवाइजर्स से बचाएं और अपने पद की गरिमा के अनुकूल ही आचरण करें। उन्होंने कहा है कि मीटिंग के दौरान हुई घटना को लेकर वह काफी आहत हैं। लेकिन, अफसोस जताते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि जैसा व्यवहार सीएम ने मीटिंग में किया है, वह किसी प्रकार से उचित नहीं था। उन्होंने यह दावा भी किया है कि जब से मुख्यमंत्री का पद रघुवर दास ने संभाला है, तब से उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।

Posted By: Inextlive