--मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को जन संवाद केंद्र में अफसरों की लगाई क्लास

--लंबित मामलों में तुरंत कार्रवाई का दिया निर्देश, कार्यशैली पर जताई नाराजगी

>

RANCHI (1 Dec): मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को जन संवाद केंद्र में अफसरों की जमकर क्लास ली। जन संवाद में आने वाले मामलों की शिकायतों को लेकर अफसरों को इन शिकायतों पर समय से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सूचना भवन में आयोजित जन संवाद केंद्र में रघुवर दास ने झारखंड सरकार के शिक्षा निदेशालय की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षा निदेशालय से संबंधित आनेवाले एक मामले की समीक्षा करते हुए स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से पूछा कि आखिर निदेशालय में मामले लंबित क्यों रहते हैं। बिना जी हुजूरी के निदेशालय में कागज क्यों नहीं हिलते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। इस कार्य संस्कृति का तुरंत बदलें। निदेशालय को लेकर गुमला जिले अल्पसंख्यक मध्य विद्यालय कौम्बा में बतौर शिक्षक लालचंद साहू की नियुक्ति क् अगस्त, क्99क् को हुई थी। उन्हें वर्ष ख्0क्0 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर वह कई बार शिक्षा निदेशक से लेकर कई अधिकारियों के पास गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए शिक्षक का वेतन जल्द से जल्द देने का आदेश दिया।

खाद्य निगम की शिकायत

जन संवाद केंद्र में एक मामला खाद्य निगम से संबंधित भी आया। साल ख्0क्0 में खाद्य निगम चाईबासा से विरमित हुए जॉनसन कुजूर ने बताया कि उन्हें विभिन्न स्थानों पर योगदान कराया गया। लेकिन भ्ख् महीने को वेतन उन्हें अभी तक नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट इस मामले पर संबंधित अधिकारियों से जब पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन कुजूर पर म्क् लाख रुपए गबन का आरोप है। इसलिए यह मामला अभी तक विचाराधीन है। इसपर मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं हुए, बल्कि अधिकारियों से कहा कि आखिर कब तक देख रहे हैं, दिखवा रहे हैं, जैसी बातें चलती रहेंगी। निर्णय जल्दी और स्पष्ट लिया जाए। उन्होंने खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया कि वे शिकायतकर्ता से मिलें अैर उसकी समस्या का समाधान करें।

इन मामलों में भी कार्रवाई

-- बोकारो के जैना सब-डिवीजन में 80 बिजली कर्मियों को क्7 माह से मानदेय नहीं मिला।

-- देवघर के मोहनपुर में तालाब निर्माण में ख्.भ् मीटर की जगह क्.फ् मीटर गड्ढा़ करने का आरोप।

--गोड्डा में चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग।

--हजारीबाग के पसाई गांव के राशन डीलर पर अनियमितता का आरोप।

--चतरा के हंटरगंज में अवैध रूप से क्रशर मशीन चलाने का आरोप।

-अनवर अंसारी की जगह उसी नाम के दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास आवंटन का आरोप।

Posted By: Inextlive