- सीएम ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की दून शाखा का किया उद्घाटन

- उत्तराखंड में खुलेंगी आईपीपीबी की 12 शाखाएं

देहरादून,

जीपीओ दून में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहली शाखा खोल दी गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 4 खाताधारकों को क्यूआर कार्ड वितरित किए, साथ ही बैंक का लोगो भी लॉन्च किया।

बनाए जाएंगे 60 एक्सेस प्वाइंट

आईपीपीबी की शुरुआत देशभर में 650 शाखाओं व 3250 पहुंच केन्द्रों (एक्सेस प्वाइंट) से की जा रही है। आम आदमी के लिए सुगम, किफायती व भरोसेमंद बैंक के रूप में सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईपीपीबी की स्थापना की जा रही है। इससे डाकियों व ग्रामीण सेवकों के बड़े नेटवर्क से लोगों को घरों में जाकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उत्तराखंड में आईपीपीबी की कुल 12 शाखाएं खोली जा रही हैं। इसके लिए 60 पहुंच केंद्र (एक्सेस प्वाइंट) बनाये जा रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पीएम ने आईपीपीबी की शुरुआत कर उन संस्थाओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है, जिन से लोग दूर हो रहे थे। आईपीपीबी की शुरुआत होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बचत को लोगों की सोच में नया परिवर्तन आएगा। सीएम ने कहा कि आईपीपीबी का उद्देश्य जनसामान्य के लिए सर्वाधिक पहुंच वाला, किफायती व भरोसेमंद बैंक सेवा देना है। इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा। धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, गणेश जोशी, उमेश शर्मा, मुन्ना सिंह चौहान, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल विनय कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive