RANCHI : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची-नई दिल्ली राजधानी और एलटीटी सुपरफास्ट को प्रतिदिन करने, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर तक करने, रांची-लखनऊ-देहरादून के लिए ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों के फेरे में वृद्धि करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में भेजने को कहा है। मुख्यमंत्री बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग में महाराष्ट्र के तर्ज पर राज्य सरकार और रेलवे के बीच एक कारपोरेशन का गठन किया जाए। इसके माध्यम से रेलवे से जुड़े कार्य किए जाएं। इससे कार्य में तेजी आएगी और प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो सकेंगे।

परियोजनाएं जल्द पूरी हों

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड राज्य की रेल परियोजनाओं एवं लंबित रेलवे परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चल रही रेल परियोजनाओं और रेल ओवरब्रिज मुख्यमंत्री ने चुटिया आरओबीए नामकुम कांड्रा आरओबी, केतारी बागान आरओबी, धनबाद स्थित गया पुल समेत सभी रेल ओवरब्रिज के कायरें को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव के के सोन, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो, साउथ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेन्दु मिश्रा, एडीआरएम रांची, विजय कुमारए सीनियर डीसीएम अविनाश नीरज कुमार समेत रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे को ये प्रस्ताव भेजे जाएंगे

1-रांची-नई दिल्ली राजधानी का हर दिन हो परिचालन

2-एलटीटी सुपरफास्ट को प्रतिदिन किया जाए

3-पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर तक करने

4- रांची-लखनऊ-देहरादून समेत अन्य ट्रेनों के फेरे में वृद्धि

5-चुटिया आरओबीए नामकुम कांड्रा आरओबी, केतारी बागान आरओबी, धनबाद का जल्द हो निर्माण

Posted By: Inextlive