ला टोमैटिना Bangalore में इसी महीने की 17 और 18 तारीख को मनाया जाना था. इसमें पार्टीसिपेट करने के लिए पांच हजार से भी ज्यादा लोगों ने आनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.


कर्नाटक में टमाटरों के फेस्टिवल "ला टोमाटिना" पर रोक लगा दी गई है. सीएम डीवी सदानन्द गौडा ने इस फेस्टिवल पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह फेस्टिवल इंडियन कल्चर का हिस्सा नहीं है और इसमें काफी तादात में टमाटरों की बर्बादी होती है.  यह रोक देश भर में चल रहे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोटेस्ट के चलते लगी है. ला टोमैटिना Bangalore में इसी महीने की 17 और 18 तारीख को बंगलुरू में मनाया जाना था. इसमें पार्टीसिपेट करने के लिए पांच हजार से भी ज्यादा लोगों ने आनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इसके खिलाफ फेसबुक और ईमेल्स के जरिये कई एनजीओ और सोशल थिन्कर्स अपना मूमेंट चला रहे थे.


ला टोमाटिना स्पेन के वेटिशयन टाउन में मनाया जाता है. इसमें लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं. बताया जाता है कि इस फेस्टिवल की शुरूआत 1945 में दो ग्रुपों में टमाटर की लड़ाई से हुई थी. धीरे धीरे इसे हर साल अगस्त महीने में ला टोमाटिना नाम से मनाया जाने लगा. वहां यह फेस्टिवल पूरे एक हफ्ते चलता है. यह भी माना जाता है कि इसे वहां के एक स्थानीय संत के सम्मान में मनाया जाता है. ला टोमैटिना के दौरान स्पेन में डांस, म्यूजिक और मस्ती का माहौल छाया रहता है.

क्या आपको लगता है इंडिया में ला टोमैटिना जरिए फेस्टिवल मनाए जाने चाहिएआप इस स्टोरी पर अपने कमेंट फेसबुक के जरिये भी दे सकते हैं www.facebook.com/inextlive

Posted By: Divyanshu Bhard