एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम बोले

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुछ ही महीने में 8म् बस्तियों को मालिकाना हक मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने वे दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने तमाम बस्तियों को नियमित किया है, उसका पूरा अध्ययन करके जमशेदपुर ही नहीं पूरे राज्य की ऐसी बस्तियों को सरकार नियमित कर देगी। इन सभी बस्तियों में बिजली-पानी सहित तमाम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने झारखंड की जनता को नमन किया जिसने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया। राज्य को क्ब् वर्षो की राजनीतिक अस्थिरता से निकाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया। उनका कहना था कि भ्00-भ्00 और हजार-हजार के नोट बंटे, लेकिन जनता पैसे को ठुकराकर विकास को वोट दिया। पैसा हारा और पसीना जीत गया।

गंगा का पानी संथाल परगना लाया जाएगा

सीएम ने कहा कि सुल्तानगंज से गंगा का पानी लाकर संथाल परगना में आपूर्ति की जाएगी। देश का फ्फ् प्रतिशत कोयला झारखंड में है। यह राज्य पावर हब बन सकता है। उनका कहना था कि बिजली बेचकर राज्य का विकास किया जा सकता हैं। केंद्र सरकार ने आध्यादेश जारी कर दिया है। अब ई-ऑक्शन से कोयले की खदानों का आवंटन होगा। बहुत जल्द कोयले की खदानों के आवंटन से मिलने वाले पांच हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार झारखंड को देगी। सरकार आम जन की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने साफ कहा कि अफसरों को हिदायत दे दी गई है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न होने पाए। अधिकारियों कहा गया है नौकरशाह बनकर नहीं, इस राज्य के कर्मयोगी बनकर काम करें। ताकि तेजी से विकास कार्य हों।

Posted By: Inextlive