-फार्मासिस्ट्स ने पूरी की तैयारियां

-धरना स्थल पर भूख हड़ताल है जारी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इधर, पिछले तीन दिनों से अनुज पुंडीर व बीना पटवाल का धरना स्थल पर भूख हड़ताल जारी है। पिछले ख्7 अक्टूबर से परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रदेशभर के बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट आंदोलन पर डटे हुए हैं। बेरेाजगारों का कहना है कि वे क्म् सालों से रोजगार के लिए भटक रहे हैं, जबकि राज्य में ब्000 से अधिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट्स के पद खाली हैं।

पुतला दहन भी करेंगे

सरकार को फार्मेसी संवर्ग का पुनर्गठन कर फार्मासिस्ट के ख्8ब्0 पदों व उपकेंद्रों के क्ख्ख्म् पद सृजित कर नियुक्ति करनी चाहिए। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी का कहना है कि गुरुवार को बेरोजगार फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच करेंगे। इस दौरान सरकार का पुतला दहन भी किया जाएगा। मनोज त्रिपाठी के अनुसार वेडनसडे को विधायक हरबंस कपूर धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बेरोजगारों की मांगों को जायज बताते हुए सीएम से बात करने और विधान सभा सत्र के दौरान सवाल लगाने का भरोसा दिया।

Posted By: Inextlive