-सीएम बोले, धंधेबाजों से जुड़े सरकारी लोगों पर हो कार्रवाई

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में मद्य निषेध कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन और पुलिस महकमे की समीक्षा सीएम नीतीश कुमार ने की। सीएम ने कहा कि शराब के धंधे से जुड़े लोगों के नेटवर्क को पकड़ना जरूरी है। जिन जिलों में शराब की बरामदगी हुई है, वहां उनसे जुड़े लोगों को चिन्हित करने की जरूरत है। डीएम और एसपी अपने स्तर पर समन्वय बनाकर शराब के धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से काम करें। सरकारी तंत्र के वैसे लोग जो शराब के धंधेबाजों से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के लिए छुट्टी पर जाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएं।

जनता का संतुष्ट होना जरूरी

सीएम ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पर जनता का संतुष्ट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव नियमित अंतराल पर समन्वय के लिए समीक्षा करें। आईजी (मद्य निषेध) को शराब से जुड़े मामलों को लेकर विशेष दायित्व दिया गया है। इसलिए वे ऐसे मामलों में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.लोकतंत्र की मजबूती के लिए पुलिस का मजबूत होना आवश्यक है। पुलिस से हर हाल में अपराध पर लगाम लगाए जाने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive