Jamshedpur: पार्लियामेंट्री इलेक्शन का टाइम है तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप न लगे ऐसा हो ही नहीं सकता. ट्यूजडे को स्टेट के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन ने आरोपों की झड़ी लगा दी. वे यहां पार्टी केंडिडेट निरूप मोहंती के नोमिनेशन में शामिल होने आए थे.

पार्टी में होगा नए खून का संचार
डीसी कम रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने जर्नलिस्ट्स से बात करते हुए एमएलए विद्युत वरण महतो व हेमलाल मुर्मू को ‘गंदे खून’ की संज्ञा दे डाली। इन नेताओं के पार्टी छोडऩे से संबंधित सवाल पर हेमंत सोरेन ने जर्नलिस्ट्स से ही पूछा कि क्या आप Žलड डोनेशन करते हैं। इसके बाद शरीर में नए खून का संचार होता है। इसी तरह पार्टी से भी गंदा खून निकल गया है। उन्होंने कहा कि इनके पार्टी छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि पार्टी में नए खून का संचार होगा।

तब तो लड़ चुके चुनाव
हेमंत सोरेन से जब चुनाव की रणनीति के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनावी रणनीति का खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि रणनीति का ही खुलासा कर दिया तो फिर चुनाव क्या लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है। पार्टी प्रत्याशी की जीत के संबंध में कहा कि इलेक्शन के बाद ही पता चलेगा कि झामुमो क्या है।

झामुमो की बदौलत चल रही दूसरी पार्टियां
पॉलिटिकल पार्टीज द्वारा बाहरी केंडिडेट लाने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीतिक दलों को खुद पर नहीं झामुमो के नेताओं पर भरोसा है। इस कारण वे झामुमो नेताओं को जोड़ रहे हैं। हेमंत सोरेन ने तो यहां तक कह दिया कि हमारी यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बदौलत ही दूसरी पार्टियां चल रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या झामुमो के पास केंडिडेट नहीं था जो बाहर से निरूप मोहंती को लाकर टिकट दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि झामुमो सबको अपना हिस्सा मानता है और निरूप मोहंती भी अपने हैं। चुनावी गणित में गवर्नमेंट की स्थिति बिगडऩे के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सेफ हैं। उनसे जब सरकार के बारे में पूछा गया तो कहा कि गवर्नमेंट सेफ हो न हो मैं सेफ हूं।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive