- दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम टीएस रावत

- केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भी मिले सीएम

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मेले के सभी स्थायी व अस्थायी कार्य अक्टूबर 2020 तक किए जाने आवश्यक हैं. राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए महाकुंभ के लिए वन टाइम ग्रांट दी जाए. सीएम ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात की और हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान यातायात के दबाव से निबटने के लिए हरिद्वार ¨रग रोड निर्माण को स्वीकृति देने की अपील की. साथ ही चारधाम प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वीकृत ऋषिकेश बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण की लागत भारत सरकार से वहन करने का अनुरोध किया.

हरिद्वार रिंग रोड की स्वीकृति की मांग

शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. इसमें देश विदेश से 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मेले के सफल आयोजन को अवस्थापना सेवाओं व सुविधाओं, विशेषकर आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा आदि में विस्तार करना जरूरी है. संबंधित विभागों द्वारा अवस्थापना सेवाओं व सुविधा के विकास को 5000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए गए हैं. इसे देखते हुए महाकुंभ मेले के लिए प्रदेश को 5000 करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट स्वीकृत की जाए. केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार महाकुंभ मेले के सफल आयोजन को प्रदेश की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात के दौरान सीएम ने कुंभ में संभावित यातायात के दबाव से निबटने को हरिद्वार ¨रग रोड को स्वीकृति देने का अनुरोध किया. सीएम ने कहा कि ¨रग रोड की अनुमानित लंबाई 47 किमी और लागत 1566 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसका सर्वे हो चुका है और स्वीकृति भारत सरकार द्वारा की जानी है. उन्होंने गंगा नदी पर जगजीतपुर के निकट 2.5 किमी स्पान के चार लेन सेतु निर्माण की भी आवश्यकता जताई.

Posted By: Ravi Pal