Gorakhpur : लैपटॉप की राह तक रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने को है. ट्यूजडे को सीएम अखिलेश यादव स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने के लिए सिटी में मौजूद रहेंगे. सूबे के मुखिया की आमद को देखते हुए सिटी में उनके वेलकम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब बस इंतजार है मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके आने का जिसके बाद न सिर्फ सभी स्टूडेंट्स के हाथों में लैपटॉप होगा बल्कि वह जमाने के साथ कदम मिलाने के लिए तैयार हो जाएंगे. इसी के मद्देनजर मंडे को फ्लीट का रिहर्सल किया गया और सेक्योरिटी व्यवस्था जांची गई.


11,918 कैंडिडेट्स को मिलेगा लैपटॉपयूं तो इंटरमीडिएट के बाद लैपटॉप पाने वाले कैंडिडेट्स की तादाद काफी ज्यादा है, लेकिन ट्यूजडे को सीएम की मौजूदगी में 11,918 स्टूडेंट्स लैपटॉप पा सकेंगे। इसमें भी सिर्फ 50 ऐसे लकी कैंडिडेट्स हैं जिन्हें सूबे के मुखिया अपने हाथों से लैपटॉप देंगे। इसमें टोटल 30 गल्र्स और 20 ब्वाएज शामिल हैं। 50 लकी कैंडिडेट्स को डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी, एमजीपीजी कॉलेज, डीवीएनपीजी कॉलेज, डीएवीपीजी कॉलेज और जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गल्र्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से सेलेक्ट किया गया है।24 कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को मिलना है लैपटॉप


लैपटॉप 24 कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को दिए जाने हैं, इसमें गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 2209, सेडिका 1637, एमजीपीजी 532, डीवीएनपीजी 1274, डीएवी डिग्री कॉलेज 887, जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा 475, गोरक्षनाथ संस्कृत कॉलेज 109, आदर्श संस्कृत कॉलेज 15, आदर्श श्री संस्कृत कॉलेज 09, पवित्रा डिग्री कॉलेज 306, सनातन धर्म संस्कृत हांसूपुर 56, डीपीयू सहजनवां 312, बापू महाविद्यालय सहजनवां 381, वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय 522, जेबी महाजन चौरीचौरा 770, नाथ चंद्रावत संस्कृत महाविद्यालय 36, आदर्श संस्कृत महाविद्यालय दरसी गगहा 54, संस्कृत महाविद्यालय घीपोखर 43, बथवाल संस्कृत महाविद्यालय गोला 12, नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज 1497, मदरसा अरबिया उलूम सिकरीगंज 23, महाविद्यालय भटौली बाजार 435, श्यामेश्वर महाविद्यालय सिकरीगंज 320 और श्री आदर्श संस्कृत महाविद्यालय सरया तिवारी के 04 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

दिन भर जूझते रहे मजदूरसीएम की आमद से दो दिन पहले दिन भर हुई घनघोर बरसात ने अफसरों के साथ ठेकेदारों और मजदूरों के हाथ पांव फुला दिए थे। पूरे दिन बरसात के बाद मिट्टी भरे रास्ते को संवारने और चलने लायक बनाने के लिए मजदूर दिनभर जूझते दिखे। एक तरफ जहां बालू-मिट्टी के सहारे भरे पानी को सुखाने की कोशिश जारी थी, वहीं दूसरी ओर सीएम के लिए स्टेज तक पहुंचने वाले रास्ते पर ईंट बिछाई जा रही थी। हैलीपैड के आस-पास के रास्ते पर भी पानी हटाने और रास्ते को चलने लायक बनाने की हर पॉसिबल कोशिश जारी थी। एक्साइटेड हैं स्टूडेंट्ससीएम के हाथों लैपटॉप पाने के लिए स्टूडेंट्स काफी एक्साइटेड हैं। इसका नजारा भी इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिला। एक तरफ जहां पंडाल को संवारने का काम जारी था, वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स तैयारियों के बीच कल का इंतजार करते दिखाई दे रहे थे। एक कॉलेज की गल्र्स पंडाल के अंदर ही बैठकर सीएम की आमद की तैयारियों को देखते नजर आईं।235 रोडवेज बसों से आएंगे लैपटाप पाने वाले स्टूडेंट्स

लैपटॉप पाने वाले 12 हजार स्टूडेंट्स को लाने के लिए रोडवेज प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोरखपुर जिले के नॉमिनेटेड कॉलेजेज से बच्चों को एमएमएमईसी तक लाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने कुल 235 रोडवेज बसों को लगाया है। जो मंडे मिडनाइट तक कॉलेजेज पर पहुंच गई हैं। आरएम अतुल जैन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कुल 235 बसों को स्पेशली लैपटॉप वितरण के लिए लगाया गया है। बाकी बसों को पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लगाया गया है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वहीं डीएम के आदेश पर आरटीओ की तरफ से कुल 26 प्राइवेट बसें लगाई गई हैं। आरटीओ एन्फोर्समेंट रामवृक्ष सोनकर ने बताया कि इन सभी प्राइवेट बसों को देर रात कॉलेजेज भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive