-उपचुनाव में जीत के बाद सोनिया गांधी से मिले सीएम

-सीएम के साथ हीरा सिंह बिष्ट व रेखा आर्य भी मिलीं

DEHRADUN : सीएम हरीश रावत ने राजधानी में सरकारी प्रोग्राम निपटाने के बाद सैटरडे को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, सांसद महेंद्र सिंह माहरा और उपचुनावों में निर्वाचित दोनों विधायक हीरा सिंह बिष्ट व रेखा आर्य भी शामिल रहे।

ग्रास रूट पर दिखाएं रिजल्ट

उपचुनावों में कांग्रेस के क्लीन स्वीप करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष से यह सीएम की पहली मुलाकात थी। इस मौके पर सोनिया गांधी ने सीएम हरीश रावत से कहा कि राज्य की जनता को प्रदेश कांग्रेस सरकार से काफी उम्मीदें हैं। गुड गवर्नेस का रिजल्ट भी ग्रास रूट पर दिखाना होगा। बदले में सीएम ने भी कहा कि विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए दिन-रात अधिकारियों ने काम किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लागू कराने वाली उत्तराखंड सरकार पहली सरकार है। सेवा का अधिकार लागू किया गया है। सेवा आयोग का गठन कर दिया गया है। सीएम बोले वर्तमान सरकार ने तमाम रेल परियोजनाओं व ब् हजार करोड़ ग्रीन बोनस पर उपेक्षा की है, जबकि पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी थी।

Posted By: Inextlive