-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमल संदेश बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

-बोले, अंतरराष्ट्रीय नेता काशी की आभा देख कायल हो गए

केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार के आने के बाद देश में विकास का वातावरण है। चार साल के अंदर काशी की तस्वीर ऐसी बदली है कि दुनिया भर में मिशाल बन गई है। अंतरराष्ट्रीय नेता काशी की आभा देख कायल हो गए है। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के मैदान पर 'कमल संदेश बाइक रैली' में कहीं। केंद्र व राज्य सरकार की विकास परक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि योजनाओं को अनुशासित तरीके से आम जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। क्योंकि आमजन जितना अवेयर होगा उतना ही अपने अधिकारों के लिए भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा।

काशी से जाए देश भर में संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व मंच से सूबे के सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की सरकार ने देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस संदेश को 2019 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आम जन तक पहुंचाने के लिए कमल संदेश यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करेगी। हम सब का सौभाग्य है कि भारत की छवि को दुनिया के सामने सकारात्मक तरीके से पहुंचने में सर्वाधिक मदद मिली है। हम सबको गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि काशी का यह संदेश पूरे देश में जाए। संस्कृत यूनिवर्सिटी मेन गेट से दोपहर 12.45 बजे सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली लहुराबीर, पटेल चौराहा, तिलक मूर्ति होते हुए भारत माता मंदिर और कचहरी तक गई। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी भी मंच पर सीएम के साथ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive