- उत्तर प्रदेश के सीएम दो दिवसीय दौरे के दौरान करेंगे परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 2 सितंबर रविवार को गोरखपुर आएंगे। वह 3 सितंबर को बीआरडी मेडिकल कालेज में 87.25 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत भी शामिल होंगे। जिला प्रशासन से संकेत मिलने के बाद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर अधिकृत सूचना अभी नहीं जारी की गई है।

बीआरडी में कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन

बता दें, बीआरडी मेडिकल कालेज में लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम 16 अगस्त को ही मेडिकल कालेज एवं गोरखपुर क्लब में आयोजित किया गया था। लेकिन आयोजन के दिन ही भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। लिहाजा सीएम को वापस दिल्ली जाना पड़ा। अब फिर से 2 सितंबर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आ रहे हैं। जिला प्रशासन 2 या 3 सिंतबर को मेडिकल कॉलेज में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। सीएम यहां 29.68 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और 57.57 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बसेरा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान करने के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज में सीआरसी के लिए भूमिपूजन और नवनिर्मित 108 बेड के रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे।

सीएम करेंगे इन परियोजनाओं का शिलान्यास

ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र चरगांवा 4.89 करोड़

आरटीओ कार्यालय गीडा 5.73 करोड़

एटीएस पतरा गोला ट्रांजिट हॉस्टल-गेस्ट हाउस 2.82 करोड़

आईटीआई चरगांवा का नवीनीकरण 4.99 करोड़

आश्रय योजना गोरखनाथ 127 बेड 3.53 करोड़

आश्रय योजना गोरखनाथ 39 बेड 1.69 करोड़

मुक्ताकाशी मंच का नवीनीकरण 3.89 करोड़

स्पो‌र्ट्स कॉलेज में डायनिंग हॉल 1.55 करोड़

स्पो‌र्ट्स कॉलेज में मल्टी जिम भवन 0.57 करोड़

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

आयुक्त कार्यालय में प्रेक्षागृह मरम्मत 0.68 करोड़

डीडीयूजीयू में सेंट्रल लाइब्रेरी के रिपेयर 0.84 करोड़

एमएमएमयूटी में विश्वसरैया भवन का जीर्णोद्धार 2.36 करोड़

एमएमएमयूटी में टैगोर भवन का जीर्णोद्धार 2.36 करोड़

एमएमएमयूटी में रमन भवन का जीर्णोद्धार 2.36 करोड़

आसरा योजना मिलेनियम सिटी 8.83 करोड़

आसरा योजना बड़हलगंज 3.97 करोड़

आसरा योजना सहजनवा 2.66 करोड़

एमएमएमयूटी में रमनभवन छात्रावास 4.86 करोड़

अग्निशमन केंद्र गोलघर के आवासीय भवन 4.10 करोड़

एमएमएमयूटी में सुभाष भवन छात्रावास 4.83 करोड़

रानीबाग फीडर को भूमिगत करने का कार्य 0.58 करोड़

आजाद चौक कजाकपुर रोड पर सीसीरोड और नाली निर्माण 0.70 करोड़

कजाकपुर में न्यू विवेकपुरम कालोनी में सीसी सड़क एवं नाली 0.54 करोड़

़मोहल्ला भरवलिया में सीसी सड़क एवं नाली 0.38 करोड़

मलौनी मंदिर से मृत्युंजय सिंह के मकान तक सीसी रोड 0.37 करोड़

न्यू कालोनी माधवपुर में सड़क-नाली निर्माण 0.44 करोड़

वार्ड 59 में प्रयागपुर कालोनी में सीसी सड़क, नाली 0.37 करोड़

ग्रीन सिटी फेज द्वितीय में सीसी सड़क व नाली 0.45 करोड़

दिव्यनगर कालोनी में पिच रोड का सुदृढ़ीकरण 0.17 लाख

रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप मूर्ति से सिंचाई विभाग सड़क 0.18 करोड़

मिर्जापुर में मस्जिद से आदित्य मौर्या के मकान तक सड़क 0.20 करोड़

गौतम विहार कालोनी में इंटरलाकिंग एवं नाली 0.13 करोड़

रसूलपुर शक्तिनगर कालोनी में सड़क एवं नाली 0.12 करोड़

रखैया पोखरा भोलाजी पुरम कालोनी में इंटरलाकिंग 0.17 करोड़

बुद्धविहार में मनप्रिय विहार से ग्लोबल हॉस्पिटल तक सड़क 0.16 करोड़

Posted By: Inextlive