सर्किट हाउस की रसोई में बना प्याज-लहसुन का भोजन

नंगे पैर होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने की सर्विस

PRAYAGRAJ: उप्र के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के बेटे के रिसेप्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ खाना खाकर पहुंचे। हालांकि उन्होंने आयोजन में लंबा समय बिताया और वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। लेकिन, इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में बिना प्याज लहसुन का बना खाना खाया। सीएम के सामने चावल, दाल, मटर की सब्जी, दही बड़ा, मूंग का हलवा, लौकी की सब्जी, पनीर की सब्जी, सोया मेथी आलू की सब्जी परोसी गई। मीठे में कलाकंद के अलावा सीएम ने मटर कचौरी व ममोड़ी का भी स्वाद लिया। इसके पहले सर्किट हाउस में पहुंचने पर उन्होंने समीक्षा बैठक से पहले ड्राई फ्रूट का नाश्ता लिया।

भविष्य में काम आएगी सर्विस

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खाना सर्व करना आसान काम नही है। यह बात सर्किट हाउस में उनकी सर्विस में लगे होटल मैनेजमेंट के कर्मचारियों और ट्रेनिंग में लगे छात्रों को अच्छी तरह पता है। शनिवार की रात सर्विस में लगाए गए कर्मचारियों ने बताया कि वह नंगे पैर चाय, पानी, नाश्ता और भोजन परोस रहे हैं। चप्पल या जूता पहनकर सर्विस करने पर मनाही है। हालांकि उन्होंने माना कि वीवीआईपी को सर्व करना उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा।

Posted By: Inextlive