-डेंगू वर्कशॉप में सीएमओ ने बताए फैक्ट्स, प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल्स को किया गया अधिसूचित

ALLAHABAD: इस सीजन में प्लेटलेट्स काउंट के चक्कर में मत पडि़ए। अगर किट जांच में ब्लड में इनकी काउंटिंग कम आती है तो इसका मतलब नहीं कि आप डेंगू के मरीज हैं। यह वायरल इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है। इसमें भी प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाता है। यह बात सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित डेंगू कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने कहा कि डेंगू की पुष्टि केवल माइक्रोबायलाजी लैब की रिपोर्ट के आधार पर मानी जाएगी। बाजार में होने वाली किट जांच को मान्यता नही दी गई है।

तत्काल दीजिए जानकारी

सीएमओ ने कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपने यहां भर्ती डेंगू संभावित और कनफर्म मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को अविलंब देनी होगी। जिससे उनको उचित इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार द्वारा आदेश भी जारी किया जा चुका है। मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी केपी द्विवेदी ने शहर के हॉस्पिटल्स में डेंगू से निपटने की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में डेंगू के 185 मरीज चिन्हित हो चुके हैं। कार्यशाला में डॉ। आरके श्रीवास्तव, डॉ। अंशु सहित एमएलएन मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive