सीखेंगे फिटनेस बढ़ाने के गुर


Lucknow: हंगरी (बुडापेस्ट) में नौ जुलाई से आठ अगस्त तक 'टेलर मेडÓ हाईलेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। हंगरी जाने वाले कोचेस में बैडमिंटन के साई कोच सुधीर सिंह और देवेन्द्र कौशल, हॉकी के राशिद खान और टेबल टेनिस के जेएस बिष्ट वहां पर खिलाडिय़ों की फिटनेस बढ़ाने के गुर सीखेंगे.
इन कोचेस के सम्मान में केडी सिंह बाबू हॉकी सोसायटी ने थर्सडे को नेशनल कॉलेज के खेल मैदान पर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल सचिव सुरेश चंद्रा, उत्तर प्रदेश खेल विभाग के डायरेक्टर शम्सुद्दीन मोहम्मद, साई की डायरेक्टर रचना गोविल और पूर्व ओलम्पियन सै.अली भी मौजूद रहे। फंक्शन के बाद रजना गोविल ने बताया कि वहां से लौटने के बाद एक वर्कशाप आयोजित की जाएगी जिसमें ये कोचेस प्रदेश सरकार के खेल कोचेस को भी वहां के अनुभवों को बताएंगे।

Posted By: Inextlive