कॅरियर शेपर्स के 14 छात्रों का चयन

PRAYAGRAJ: कॅरियर शेपर्स के 14 छात्रों का चयन नीट में हुआ है. सफल छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक ई. वीरेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह को दिया है. छात्रों का कहना है कि शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन एवं पैटर्न के अनुसार पढ़ाने के ट्रेंड ने उन्हें सफलता की राह दिखायी. चयनित छात्रों में मोज्जम अहमद को 593, आदित्य वर्मा को 577, स्वप्निल वर्मा को 567, रिषिका त्रिपाठी को 572, आयुषी सिंह को 564 अंक प्राप्त हुए हैं. सफल छात्रों को कोचिंग संस्थान के निदेशक रावेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह एवं समस्त अध्यापकों ने बधाई दी है.

-------------------

डीपी सिंह क्लासेज के छात्रों को मिली शानदार सफलता

आईआईटी एवं पीएमटी (नीट) के लिए तैयारी करने वाली कोचिंग संस्थान डीपी सिंह क्लासेस के छात्रों ने नीट में शानदार सफलता हासिल की है. 200 छात्रों ने नीट परीक्षा क्वॉलीफाई करके संस्था का नाम रोशन किया है. इसमें शिवम पांडेय (618 अंक), विवेक कुमार यादव (590 अंक), शिवांगी श्रीवास्तव (586 अंक) और गौरव कुशवाहा (587 अंक) ने अच्छी रैंकिंग हासिल की. संस्था के निदेशक एवं फिजिक्स स्पेशलिस्ट ई. डीपी सिंह ने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है.

शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

पत्रिका चौराहे स्थित अमित त्रिपाठी क्लासेज के 34 छात्रों ने नीट 2019 में चयनित होकर रिकार्ड कायम किया गया है. छात्रा राजलक्ष्मी पांडेय ने सामान्य कैटेगरी मं 619 अंक के साथ अन्य छात्रा शयमा ने 617 अंक प्राप्त कर सर्वाेच्च प्रदर्शन किया. इसके अलावा रिदम श्रीवास्तव, उमेश मौर्या, देवांश सिंह, महेंद्र, आशिफ, अनामिका, प्रज्ञा जायसवाल, गौरव, अनन्या ने 570 से अधिक अंक प्राप्त किए. संस्थान निदेशक अमित त्रिपाठी ने चयनितों का हार्दिक बधाई दी है.

एपेक्स में हुए भारी संख्या में चयन

नीट 2019 में जार्जटाउन स्थित एपेक्स इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भारी संख्या में सेलेक्शन प्राप्त किया है. जिनमें उस्मान जावेद, आयुषी, आकाश गुप्ता, पलास मिश्रा, विजय सिंह, अपर्णा पांडेय, देवेश चंद्रा, इफरा अब्बास, अभिषेक गुप्ता, आदित्य कुमार, योगेश, नंदनी गुप्ता, तृप्ती मिश्रा, सृष्टि मिश्रा, जय प्रकाश, राहुल, प्रशांत, धीरज जायसवाल ने बेहतर रैंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया. उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों एमके गुप्ता, आरके पांडेय, मनोज गुप्ता, डॉ. राशिद कमाल, पंकज जायसवाल, डॉ. डीके साहू, रुपेंद्र गुप्ता, आंकाक्षा पांडेय व रोशनलाल को दिया है.

Posted By: Vijay Pandey