When it comes to dressing at college bollywood becomes the inspiration of many. As youngsters give all their efforts to resemble their favourite star.

कॉलेज लाइफ में एंटर करते टाइम स्टूडेंट्स के अंदर एक्साइटमेंट के साथ कंफ्यूजन होता है. वे पूरी कोशिश करते हैं कि अपनी क्लास में  सबसे डिफरेंट दिखें लेकिन समझ नहीं पाते कि क्या पहनें, कैसी ड्रेसेज और कॉम्बिनेशन ट्राई करें, बॉलीवुड डिजाइनर ऐशले रेबेलो बता रहे हैं कि किस तरह कॉलेज गोअर्स बॉलीवुड से इंस्पायर होकर कॉलेज में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकते हैं.
Goggles
कॉलेज में ब्वॉएज अपने लुक को कूल और स्टाइलिश बनाने के लिए गॉगल्स या मोटे फे्रम्स वाले स्पेक्स ट्राई कर सकते हैं. गॉगल्स और स्पेक्स में डिफ रेंट कलर्स, डिजाइंस और शेप्स होती हैं तो उन्हें अपने फेस कट के अकॉर्डिंग ही सेलेक्ट करें.
T-Shirt
आजकल ब्वॉएज में डबल लेयर्ड टी-शट्र्स और शट्र्स का के्र्रज है. लुक को डिफरेंट बनाने के लिए वह जीन्स के साथ डबल लेयर्ड टी-शर्ट या फिर चेक शर्ट के  अंदर कोई प्लेन टी-शर्ट पहन सकते हैं. टी-शट्र्स पर प्रिंटेड कार्टून्स भी पॉपुलर हैं.
Cargo
अगर ब्वॉएज जीन्स पहनकर बोर हो गए हैं तो वो कार्गो पैंट्स या शॉट्र्स पहन सकते हैं. ये पैंट्स किसी भी टी-शर्ट या शर्ट पर अच्छी लगती हैं. जीन्स में भी बहुत से शेड्स अवेलबल होते हैं जो किब्लैकऔर ब्लू से काफी डिफरेंट होते हैं.
Shoes
ब्वॉएज शूज सेलेक्ट करते वक्त अपना कम्फर्ट लेवल का ध्यान रखें. ब्वॉएज के लिए ब्राइट कलर के कैैनवास शूज या सिंपल शेड केेलोफर्स अच्छे रहते हैं. इन शूज को वह किसी भी आउटफिट के साथ  और किसी भी ओकेजन पर पहन सकते हैं.
Specs
गल्र्स आजकल फिल्मों से इंस्पायर होकर स्पेक्स पहने लगी हैं. लेकिन कोई भी सनग्लासेज या स्पेक्स को पहनने से पहले ये देख लें कि वो आपके फेस पर ज्यादा बड़ा ना लग रहा हो. स्पेक्स को लेते टाइम चेक करें किउसकी रिम चीकबोन्स पर टच हो रही हो.
Dress
गल्र्स कॉलेज में अपना लुक थोड़ा फिल्मी स्टाइल में रखने केेलिए फ्लोरल प्रिंट या स्मॉल प्रिंट की शॉर्ट ड्रेसेज ट्राई कर सकती हैं. अपने आउटफिट में थोड़ा चेंज लाने के लिए वे लॉन्ग स्कर्ट के साथ डबल लेयर्ड टॉप, सिंपल प्रिंट की कुर्ती-जीन्स भी पहन सकती हैं.
Bag
गल्र्स में हमेशा ज्यादा स्पेस वाले और स्टाइलिश बैग्स की डिमांड होती है. उनमें से एक है साइड बैग. ये ईजी टु कैरी होते हैं और देखने में भी सिंपल और ट्रेंडी लगते हैं. अपने लुक को एन्हैंस करने के लिए हाथों में डिफरेंट एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं.
Sandal
आजकल गल्र्स में हाई-हील्स की जगह फ्लैट सैंडल्स और फुटवियर्स की ज्यादा डिमांड है. अब फिल्मों में भी एक्ट्रेसेज फ्लैट फुटवियर में दिखती हैं. इन फुटवियर्स में काफी डिजाइंस अवेलबल होती हैं जिन्हें डिफरेंट ड्रेसेज के साथ ट्यून किया जा सकता है.

akansha.adhaulia@inext.co.in

 

 

Posted By: Surabhi Yadav