PATNA : स्मार्ट सिटी की राह पर चल पड़े पटना में अब कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। गांधी मैदान का पूरा इलाका स्मार्ट जोन में बदलेगा। जहां दिन में तो साफ-सफाई रहेगी वहीं, रात में पूरा इलाका थीम लाइट से जगमग रहेगा। इसका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बिस्कोमान भवन को बनाया गया है। बिस्कोमान भवन पर स्मार्ट सिटी की तरफ से एलइडी वीडियो वॉल लगाया जा रहा है। 12/6 इंच का होगा। ये ना सिर्फ शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा बल्कि इससे नगर निगम को आमदनी भी होगी । एलइडी वीडियो वॉल एक टीवी की तरह ही होता है। जहां अनेक कंपनियां अपना प्रचार प्रसार करेंगी। नगर निगम की तरफ से लगाएं जाने वाले वॉल से विज्ञापन कंपनियां अपना प्रचार करेंगी।

22 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

इस प्रोजेक्ट में एलइडी वॉल के साथ-साथ गांधी मैदान के आसपास की सभी बिल्डिंग और होटलों को एलइडी लाइट से रोशन किया जाएगा। इसके अलावा एसबीआई, ज्ञान भवन, सभ्यता द्वार, एसकेएम सहित अन्य भवनों को भी शामिल किया जाएगा।

Posted By: Inextlive