Bigg Boss’ fans will love this.

Green, fuschia, yellow and more इस बार यही सब रंग आपको बिग बॉस सीजन 5 के घर में देखने को मिलेंगे.  इन रंगों की वजह से बिग बॉस का 9000 स्क्वायर फीट का घर किसी सपनों के घर से कम नहीं लग रहा.
इस घर का इंटीरियर डिजाइनर श्याम भाटिया ने किया है. इस घर में 14 कंटेस्टेंट को 100 दिनों के लिए एक साथ बंद कर दिया जाएगा. जहां 55 कैमरे उनकी हर हरकत पर 24 घंटे नजर रखेंगे.
बताया जा रहा है इस बार का बिग बॉस हाउस पिछले सीजन के घरों से काफी छोटा है. और ऐसा इसलिए किया गया है जिससे किसी भी कंटेस्टेंट के लिए प्राइवेसी की कोई भी जगह न बचे. बिग बॉस के घर में एक जेल भी बनाई गई है जो कि उन कंटेस्टेंट के लिए है जो घर में  अनुसाशनहीनता फैलाकर दूसरे कंटेस्टेंट को परेशान करेंगे.
बिग बॉस हाउस में इस बार ढेर सारे ग्लास लगवाए गए हैं. जिससे घर के सभी हिस्सों को एक बार आंखें दौड़ाने पर ही देख लिया जा सके. इसके अलावा हर कन्टेस्टेंट को एक ही सी सुविधाएं मिली हैं जबकि हेड ऑफ दी हाउस को कुछ लक्जरी दी गई हैं हेड ऑफी दी हाउस कंटेस्टेंट के बीच में से ही एक को चुना जाएगा, जिसका बेडरूम भी सबसे अलग होगा.
पूरे घर में एक ही बाथरूम है जिसे मेल और फीमेल दोनों ही कंटेस्टेंट इस्तेमाल करेंगे. इस बार का कनफेशन रूम भी बेहद खूबसूरत है जिसका कलर रॉयल ग्रीन है.

 

The captain’s room

The kitchen

The dining table

Posted By: Garima Shukla