Meerut : नौचंदी मेला दो सप्ताह में घूमने लायक हो जाएगा. संडे में नौचंदी मेले का आतिशबाजी और धूम-धड़ाके के साथ कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया गया.


 कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक ये मेला डेढ़ महीने अपने रंग में रंगा रहेगा। उदघाटन से पहले चंडी देवी मंदिर में चुनरी चढ़ायी गई और बाले मियां की मजार पर चादरपोशी हुई। कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण, डीआइजी के। सत्यनारायण, जिला पंचायत अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर मेले का शुभारंभ किया। अभिनव नृत्यशाला के कलाकारों, जादूगर वी। सम्राट की प्रस्तुति का लोगों ने इंज्वाय किया।
कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने पौराणिक ग्रंथों के श्लोकों से मेले की महत्ता बताई। उन्होंने ऐतिहासिक धरा मेरठ और मेले की प्रशंसा की। मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। डीआइजी के। सत्यनारायण ने दुकानदारों और मेले में आने वाले लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। कहा कि मेला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है, अपने स्तर से लोग संयम का परिचय दें। छोटी-छोटी घटनाओं पर आपा न खोएं। उन्होंने कहा कि मेला न केवल मेरठ से जुड़ा है बल्कि उत्तर भारत में अपना खास महत्व रखता है। विधिवत मेला शुरू होने में दो सप्ताह लग जाएगा लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष मनिन्दर पाल ने एक सप्ताह में मेला शुरू हो जाने का दावा किया है।

Posted By: Inextlive