Gorakhpur : स्टूडेंट्स में टैलेंट की कमी नहीं होती बस जरूरत होती है सिर्फ एक मौके की. फ्राइडे को सिटी के आर्मी स्कूल में लगाई गई एग्जिबिशन में यही बात देखने को मिली. यहां साइंस आट्र्स और ह्यूमैनिटी एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स ने अपनी स्टडी और टैलेंट का यूज करते हुए कल्पनाओं को हकीकत में बदल दिया. यह भले ही मॉडल के तौर पर लोगों के सामने पेश किए गए हों लेकिन इससे एक बात तो साफ हो गई कि इनकी छोटी आंखों में कई बड़े सपने सच होने को तैयार हैं.


हर फील्ड में दिखा हुनरसिटी के आर्मी पब्लिक स्कूल में फ्राइडे को स्टूडेंट्स द्वारा लगाई गई एग्जिबिशन में साइंस, आट्र्स और ह्यूमैनिटीज, हर फील्ड में ही स्टूडेंट्स का हुनर देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो, सोशल साइंस, मैथ्स, आर्ट, क्राफ्ट और ह्यूमैनिटीज सभी सब्जेक्ट्स में डिफरेंट चार्ट, मॉडल और पोस्टर बनाकर वहां मौजूद पैरेंट्स और गार्जियंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।नन्हे-मुन्नों में दिखी साइंटिस्ट्स की झलकइस एग्जिबिशन में नन्हें मुन्ने स्टूडेंट्स में फ्यूचर साइंटिस्ट की झलक देखने को मिली। एक तरफ जहां फिजिक्स के हिग्स बोसॉन जेनरेटर, हाइड्रोलिक्स लिफ्ट, हैवी लोड इंडिकेटर कम पॉवर जनरेटर, इलेक्ट्रोकेमिकल पेन और लाई डिटेक्टर जैसे मॉडल ने पैरेंट्स को सरप्राइज किया वहीं स्वाएल लेस कल्चर, मेटास्टेसिस कैंसर, वर्किंग ऑफ हर्ट, कार्बन डाई ऑक्साइड गैस फिल्ट्रेटर, कंवर्जन ऑफ एनर्जी, अलार्मिंग एट बॉर्डर सिक्योरिटी एंड फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट ने भी खूब वाहवाही बटोरी।


खूब पसंद किए गए मॉडल

इस दौरान स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए मॉडल खूब पसंद किए गए। मनोज और धीरज के 'क्लोरोप्लास्ट स्ट्रक्चर', उत्कर्श के 'एयर पॉल्युशन एंड एफॉरेस्टेशन', दिशा, आयुषी और वैशाली का 'सोर्स ऑफ वॉटरÓ, निशा और रानी के 'द आई' उमेश और राहुल के 'कॉम्पैक्ट ऑफ डीएनए इन यूकैरिऑटिक क्रोमोसोम्स' प्रांजलि और अंजल के 'ड्राई सेलÓ मॉडल को खूब पसंद किया गया। वहीं चंद्र प्रकाश के सांची स्तूप, तजेंद्र, बिराम के कुतुब मीनार के अलावा स्टोन एज, इजिप्शियन ममी, ओरिजिन ऑफ अर्थ क्वेक, ओरिजिन ऑफ क्वाइन को भी लोगों ने खूब पसंद किया।

Posted By: Inextlive