राजनैतिक दलों से अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करने की अपील

PRAYAGRAJ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने सभी राजनैतिक दलों से समर्थन की अपील की है। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कांग्रेस सहित सभी दलों से सहयोग की मांग की है। रविवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने चुनावी एजेंडे में राम मंदिर निर्माण को शामिल कर लें तो बात बने। विहिप के पदाधिकारियों ने देशभर के सांसदों से भी इस मुद्दे पर समर्थन की अपील की है।

एक बार और भाजपा पर करें भरोसा

बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि विहिप राम मंदिर को चुनावी एजेंडे के रूप में चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने वाले राजनैतिक दलों का धन्यवाद अदा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक बार फिर सिर्फ भाजपा पर भरोसा करने की बात भी कही। साथ ही अपफसोस जाहिर किया कि बीजेपी ने विहिप की इच्छानुसार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण शुरू नहीं कराया। उन्होंने कहाकि केवल भाजपा ही हिंदू हितों और सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।

Posted By: Inextlive