Jamshedpur: सिटी में रेसिडेंशियल एरिया का भी कॉमर्शियल यूज हो रहा है. इस वजह से गवर्नमेंट को करोड़ो रुपए का रिवेन्यू लॉस हो रहा है. इस ओर एडमिनिस्ट्रेशन का कोई ध्यान नहीं है.

फ्लैट में खोले हैं ऑफिस
सिटी में ऐसा कोई भी ऐसा रेसिडेंसियल एरिया नहीं है, जहां बिजनेस नहीं हो रहा हो। सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई, मानगो सहित अन्य एरिया के रेसिडेंसियल अपार्टमेंट्स में कहीं ऑफिस खोले गए हैं, तो कहीं घरों में दुकानें चलायी जा रही हैं। रूल्स के मुताबिक ये सभी इल्लीगल हैं।

ठाकुरबाड़ी रोड के दो apartments को है dual permission
साकची एरिया स्थित ठाकुरबाड़ी रोड के दो अपार्टमेंट्स को ही रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल का परमीशन है। इसके अलावा एरिया के रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स में जितनी भी दुकानें, शो-रूम व दूसरी बिजनेस एक्टिविटिज हो रही हैं, सभी इल्लीगल हैं। इन्होंने जेएनएसी से कोई परमीशन नहीं लिया है। इस कारण काफी नुकसान हो रहा है।

Parking का हो रहा था commercial use
लास्ट इयर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रेसिडेंसियल अपार्टमेंट्स में कॉर्मिर्शयल एक्टिविटी की सूचना मिलने के बाद जांच की गई थी। इसमें पाया गया कि पार्किंग एरिया का कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है। वहां दुकानें बनाकर या तो बेच दी गई हैं या फिर उन्हें रेंट पर लगाया गया है। इसके बाद एडमिस्ट्रिेशन द्वारा पार्किंग एरिया को सील कर वहां से कॉमर्शियल एक्टिविटी बंद करने को कहा गया। बाद में कुछ अपार्टमेंट्स की पार्किंग का सील इस शर्त पर खोल दिया गया कि वे वहां बिजनेस एक्टिविटीज नहीं करेंगे।

जुगसलाई में घरों में है दुकान
जुगसलाई में तो स्थिति और भी खराब है। यहां अपार्टमेंट्स के साथ ही साथ घरों में ही दुकान संचालित किए जा रहे हैं। यहां ज्यादातर दुकानें घरों में ही खोली गई हैं। छोटी दुकानों की तो भरमार है। इसके लिए रूल का इम्प्लीमेंटेशन नहीं होने के कारण इसपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि सिटी के रेसिडेंसियल एरिया में दुकानों व बिजनेस ऑर्गनाइजेशंस की बाढ़ सी आ गई है।

मानगो का भी यही हाल
यही हाल मानगो व जुगसलाई में भी है। मानगो के ज्यादातर रेसिडेंसियल एरिया व अपार्टमेंट्स के साथ ही प्राइवेट घरों में भी बिजनेस किया जा रहा है। यहां दुकानें खोली गई हैं या किसी इंस्टिट्यूट या फिर फाइनेंस कंपनी का ऑफिस रन किया जा रहा है। पैसों के लालच में अपार्टमेंट या घरों के स्पेस बिजनेस पपर्स के लिए किराए पर दे दिए गए हैं।

नहीं है कोई proper list
म्यूनिसिपल एक्ट के अनुसार रेसिडेंसियल एरिया या अपार्टमेंट का कॉमर्शियल यूज करना गलत है। हालांकि, अब तक इस तरह के मामलों का पता लगाने के लिए कोई जांच नहीं की गई है। इस कारण डिपार्टमेंट के पास इस तरह की कोई लिस्ट भी अवेलेबल नहीं है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि सिटी में कितने प्लेसेज और रेसिडेंसियल अपार्टमेंट्स में बिजनेस एक्टिविटिज संचालित की जा रही है।

'रेसिडेंसियल अपार्टमेंट या एरिया का कॉमर्शियल यूज गलत है। इस तरह के मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.'
-आरएन द्विवेदी, स्पेशल ऑफिसर, जेएनएसी

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive