PATNA : मैथिली लिपि के संरक्षण और उसको बढ़ावा देने के काम तेजी आएगी। मानव संसाधन मंत्रालय ने इसके लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर दी है। समिति में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो। रमण झा, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। पं। शशिनाथ झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्रा तथा पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के प्रकाशन विभाग के पदाधिकारी पं। अवनाथ झा शामिल हैं।

सरकार को सुझाव देगी समिति

जदयू के महासचिव संजय झा ने कहा कि मैथिली लिपि के संव‌र्द्धन को लेकर उन्होंने पिछले दिनों मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर से भेंट की थी और उनसे आग्रह किया था कि इसके लिए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया जाए। कमेटी मिथिलाक्षर के संरक्षण और संव‌र्द्धन के लिए अपने सुझाव मानव संसाधन विकास मंत्रालय को देगी।

Posted By: Inextlive