PATNA : बिहार में पहली बार हुए बीएड कॉमन इंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 82,131 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें मात्र छह कैंडिडेट को करीब 90 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। इसकी घोषणा सोमवार को राजभवन में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। आरके सिन्हा और राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने की। लड़कों में मनीष कुमार और लड़कियों में मोनिका कुमारी ने बाजी मारी है। मनीष कुमार को 120 अंक में 91 नंबर जबकि मोनिका कुमारी को कुल 90 अंक मिले हैं।

मनीष ओवरऑल टॉपर

जानकारी के अनुसार ओवरऑल मनीष कुमार टॉपर हैं। लड़कियों में मोनिका, अन्य पिछड़ा वर्ग में रूपक कुमार, अति पिछड़ा में विकास कुमार, अनुसूचित जाति में दिवेश नंदन तांती और अनुसूचित जनजाति में मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है।

33,700 सीटों पर मिलेगा नामांकन

बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 90,305 परीक्षार्थियों ने निबंधन कराया था जबकि परीक्षा में 82,131 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इनमें पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 42,536 और महिला परीक्षार्थियों की संख्या 39,595 रही। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 61,682 परीक्षार्थी पास हुए। प्रदेश के बीएड कॉलेज में कुल आवंटित सीटें हैं 33,700. सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ मॉ‌र्क्स 42 तय किए गए हैं। जबकि आरक्षित श्रेणी के सफल अयर्थियों के लिए कट-ऑफ मॉ‌र्क्स 36 रखे गए हैं।

Posted By: Inextlive