21वें कॉमनवेल्थ गेम में इंडियन मेंस हॉकी टीम ने मलेशिया को 2-1 से हारया है। इसी तरह टीम इंडिया ने इस मुकाबल को जीतकर सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है। भारत की ओर से खेल रहे हरमनप्रीत सिंह का इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने तीसरे और 44वें मिनट में गोल किए और टीम को जीत दिलाई।


सेमीफाइनल में पहुंची हॉकी टीमगोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। मलेशिया को 2-1 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने मैच की शानदार शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही मलेशिया के घेरे में जगह बनाई और पेनाल्टी कॉर्नर पर कब्जा किया। हरमनप्रीत ने मैच के तीसरे मिनट में गोल करते हुए भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद भी मलेशिया के खिलाड़ी दबाव में नहीं आए और भारतीय टीम का जमकर सामना किया। पहले क्वाटर के अंत तक भारत 1-0 से आगे था। हरमनप्रीत ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई


इसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत हुई, जिसमें मलेशिया की ओर से खेल रहे फैजल सारी ने गोल किया। फिर दोनों ही टीमें बराबरी पर आ गईं। दूसरे क्वार्टर के अंत तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 यानी बराबर रहा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर के आखिरी में भारत को एक बार फिर गोल मिला और हरमनप्रीत ने गोल करते हुए भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई। इस बढ़त को भारत ने आखिरी क्वार्टर तक बरकरार रखा और इसी से सेमीफाइनल में जगह बना ली। पिछले मैच का हाल

गौरतलब है कि पिछले मैच में भारत ने वेल्स को 4-3 से हराया था। इस मैच में एक बार लगा कि मुकाबला 3-3 से ड्रॉ हो जायेगा, लेकिन 58वें मिनट में एस.वी सुनिल ने रिबाउंड पर गोल करते हुए भारत को जीत दिलाई। भारत के लिए पहला गोल दिलप्रीत ने किया था। दिलप्रीत ने अपने शानदार गोल के जरिये भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई, लेकिन इसके ठीक एक मिनट बाद गारेथ ने वेल्स को बराबरी पर कर दिया।

Posted By: Mukul Kumar