- कल्पवट रीयल स्टेट कंपनी के है डायरेक्टर, रायपुरवा में रिपोर्ट दर्ज

- सैकड़ों लोगों ने मुनाफे के लालच में कंपनी में पैसा जमा किया था

KANPUR : रायपुरवा से एक कंपनी लोगों का करोड़ों रुपए लेकर भाग गई है। कंपनी के डायरेक्टर ने लोगों को मुनाफा दिलाने का झांसा देकर रकम जमा करवाई थी। इसके बाद कंपनी के ऑफिस में ताला लगाकर डायरेक्टर और अन्य स्टॉफ भाग गया। पीडि़तों ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर पीडि़तों ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार शाम पुलिस ने कंपनी के दो डायरेक्टर और अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कंपनी का हेड ऑफिस मथुरा में

महाराजपुर निवासी शब्बीर अली प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने 30 मार्च 2011 को पांच सौ रुपये प्रतिदिन की आरडी करा कर 40 हजार रुपए जमा कर दिया था। इस तरह विनोद कुमार 2.99 लाख और रंजना ने 40 हजार रुपए जमा किए थे। उनकी तरह और भी सैकड़ों लोगों ने कंपनी में रुपए जमा किए थे। यहां पर कंपनी का स्थानीय ऑफिस जीटी रोड रायपुरवा में था, हेड ऑफिस मथुरा में है। कंपनी में लाजपत नगर मथुरा निवासी भानू प्रताप सिंह और गुड्डी देवी डायरेक्टर है।

पीडि़तों का आरोप है कि

- लोगों को मुनाफा दिलाने का झांसा देकर पैसा जमा करवाया था

- डायरेक्टर्स को फोन किया गया तो उनके नंबर बदल चुके थे।

- लोग पैसे लेने मथुरा गए तो दोनों डायरेक्टर्स का मिलने से इंकार

- थाने में तहरीर दी, लेकिन टरका दिया गया। कोर्ट में गुहार लगाई।

- कोर्ट ने दिया कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

'रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.'

इंस्पेक्टर, थाना रायपुरवा

Posted By: Inextlive