Arjun Kapoor who is gearing up for the release of his first film 'Ishaqzaade' knows it's inevitable but says that comparisons with his uncle Anil Kapoor would be an insult to his 'chachu's' body of work.


एक्टर अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर अपनी पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज के लिए तैयार हैं लेकिन वह कहते हैं कि उन्हें उनके चाचा अनिल से कम्पेयर नहीं किया जाए. जाने-माने फिल्मकार बोनी कपूर के बेटे अर्जुन ने कहा, ‘यदि मेरी तुलना अनिल चाचू से की जाती है तो इसका मतलब है कि मैंने बहुत कुछ पहले ही हासिल कर लिया है.  लेकिन मुझे लगता है कि मेरी उनके साथ तुलना किया जाना सही नहीं है.  यह तुलना उनके काम की बेइज्जती होगी. ’उन्होंने कहा, ‘आज वह हॉलीवुड में हैं और उन्होंने वो सब कुछ हासिल किया है जिनके लोग सपने देखते हैं. अनिल चाचू बेस्ट हैं. अगर मेरी तुलना करनी ही है तो फिर मेरे साथ वालों के साथ की जाए. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी तरह का दबाव बनेगा.’’
हाल ही में 26 वर्षीय अर्जुन की मां मोना कपूर का निधन हुआ है.  वह मानते हैं कि बॉलीवुड में हर किसी के लिए पर्याप्त जगह है.  उन्होंने कहा, ‘‘फिल्मोद्योग में हर किसी के लिए पर्याप्त जगह है.  वह समय गया जब हर कोई नंबर एक बनने की प्रतिस्पर्धा करता था.  हां नंबर एक पर बीते 25 साल से खानों का कब्जा है.  यदि मैं लम्बे समय तक फिल्मोद्योग में टिक पाता हूं तो यह स्थान मेरे लिए एक उपलब्धि हो सकता है.’’हबीब फैजल के निर्देशन में बनी ‘इश्कजादे’ में प्रणिती चोपड़ा ने भी अभिनय किया है. फिल्म 2 मई को प्रदर्शित होगी.

Posted By: Garima Shukla