अगर आप एक एंड्रायड डिवाइस खरीदने जा रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 निओ खरीद सकते हैं. यह एक पावरफुल एंड्रायड डिवाइस है. फोन 1.7 GHz के पावरफुल प्रोसेसर और 5.5 इंच के डिसप्‍ले से लैस है. फीचर्स और हार्डवेयर के हिसाब से यह फोन गेलेक्‍सी नोट 3 के काफी क्‍लोज है परंतु इस फोन का प्राइस गेलेक्‍सी नोट 3 के कम्‍पेरिजन में काफ‍ी कम है. आइए देखें कैसे सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 निओ सैमसंग के दूसरे मॉडल गैलेक्सी नोट 3 से बेहतर चॉइस साबित हो सकता है.

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी नोट थ्री निओ में बीएसआई सेंसर, एलईडी फ्लैश और 8 मेगापिक्सल कैमरा है, जबकि गैलेक्सी नोट 3 में 13 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा है. गैलेक्सी नोट थ्री निओ वीडियो मोड में 1080 पिक्सल्स की वीडियोज् शूट कर सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जो सेल्फी लेने और विडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है.
मेमोरी
इस फोन में 16जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसमें से यूजर को 11 जीबी मेमोरी मिलती है. यह फोन 64जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी और 2जीबी रैम सर्पोट करता है. इसके कंपेरिजन में सैमसंग गैलेक्सी नोट थ्री 16,32,64 जीबी के इंटरनल मेमोरी वर्जंस और 3जीबी रैम को सर्पोट करता है.
डिसप्ले

डिजाइन को कम्पेरिजन करने पर आप गैलेक्सी नोट 3 नियो को बिल्कुल नोट 3 की तरह पाऐंगे. इसका डिसप्ले 5.5 इंच है जबकि नोट 3 का डिसप्ले 5.7 इंच का है. यह फोन 168 ग्राम का है और सैमसंग गेलेक्सी नोट 3 से 6 टाइम्स हल्का है बाकि के डिजायन में यह एक जैसा ही है.

डाटा ट्रांसफर करें एनएफसी से
इसमें कनेक्टिविटी के लिये 3जी, एचएसपीए+, वाई-फाई, ब्लूटूथ (4.0), जीपीएस के साथ-साथ इसमें एनएफसी चिप भी है.
पावरफुल बैटरी है नोट 3 निओ में

यह 3100mAh बैटरी इस्तेमाल करता है, जो नोट 3 से 100mAh कम है. इसके साथ एस पेन स्टायलस भी मिल रहा है
प्रोसेसिंग क्षमता
नोट 3 निओ 1.7GHz डुअल कोर और 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के दो वर्जंस में अवेलेबल है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.3 (जेली बीन) है. जबकि नोट थ्री 2.3GHz और 1.9GHz के दो वर्जंस और एंड्रायॅड किटकैट अपग्रेड के साथ अवलेबल है.

डिजायन एंड बिल्ड
डिजाइन को कम्पेरिजन करने पर आप गैलेक्सी नोट 3 नियो को बिल्कुल नोट 3 की तरह पाऐंगे. इसका डिसप्ले 5.5 इंच है जबकि नोट 3 का डिसप्ले 5.7 इंच का है. यह फोन 168 ग्राम का है और सैमसंग गेलेक्सी नोट थ्री से 6 टाइम्स हल्का है.
7000 रुपये सस्ता है नोट 3 से
सैमसंग गेलेक्सी नोट 3 नियो की कीमत 40, 900 रुपये है पर आप इस फोन को ऑनलाइन 36,500 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि नोट थ्री 42,860 रुपये में इंटरनेट पर उपलब्ध है.

 

 

फीचरसैमसंग गैलेक्सी नोट 3 निओ  
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3
डाटा ट्रांसफरजीपीआरएस, एडीजीइ, वाइफाइ, वाइफाइ हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, एनएफसी, इन्फ्रारेड, यूएसबीजीपीआरएस, एडीजीइ, वाइफाइ, वाइफाइ हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, एनएफसी, इन्फ्रारेड, यूएसबी
कैमरा8 एमपी रियर, 2एमपी फ्रंट, ऑटोफोकस, एलइडी फ्लैश्ा
13 एमपी रियर, 2एमपी फ्रंट, ऑटोफोकस, एलइडी फ्लैश्ा
डिसप्लेसूपर एमोलेड केपसिटिव टच स्क्रीन, 720 x 1280 pixels, 5.5 inches (~267 ppi pixel density)सूपर एमोलेड केपसिटिव टच स्क्रीन,1080 x 1920 pixels, 5.7 inches (~386 ppi pixel density)
मेमोरी  
इंटरनल 16जीबी, एक्सटर्नल 65जीबी तक
इंटरनल 16,32 जीबी, एक्सटर्नल 65जीबी तक
बैटरीली-ऑन 3100 mAhली-ऑन 3200 mAh
ओएसएंड्रायॅड जैली बीनएंड्रायॅड किटकैट तक अपग्रेड

Posted By: Satyendra Kumar Singh