अगर आप एक हाई-फाई एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहें हैं और एचडी स्‍क्रीन वाला फोन लेना चाह रहे हैं तो आप जिओनी और ओप्‍पो जैसे नए ब्रांड्स को ट्राई कर सकते हैं. जिओनी ने सबसे पतला स्‍मार्टफोन Elife S5.5 लांच किया हैं वहीं ओप्‍पो ने क्‍यूएचडी स्‍क्रीन वाला ओप्‍पो Find 7 लांच किया है. आप इन दोनों फोन्‍स को कंपेयर करके जान सकते हैं कि कौन सा स्‍मार्टफोन बेहतर है...


जिओनी और ओप्पो धीरे धीरे इंडियन मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं. इन दोनों स्मार्टफोन मेकिंग कंपनीयों ने अपनी इन्नोवेटिव डिवायसेज से इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के बीच अपनी जगह बनाई है. अगर जिओनी के Elife S5.5 और ओप्पो फाइंड 7 की बात करें तो आप इन दोनों फोन्स को अल्ट्रामॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस पाएंगे. आइए जानें इन दोनों फोन्स के बारे में...

फीचर्सजिओनी ईलाईफ एस 5.5ओप्पो फाइंड 7
प्राइस22,999 रुपये34,500 रुपये
डिस्प्ले5 इंच विद 1920X1080p5.5 इंच विद 2560X1440p
कैमरा13 मेगापिक्सल रियर विद 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा13 मेगापिक्सल रियर विद 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
मेमोरी16 GB इंटरनल विदआउट मेमोरी स्लॉट32 GB इंटरनल विद 128 GB मेमारी स्लॉट
ओएसएंड्रॉयड बेस्ड एमिगो ओएसएंड्रॉयड जेली बीन
प्रोसेसर1.7Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर2.5Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर
जीपीयूनहीAdreno 330
रैम2 GB3 GB
बैटरी2300mAh नॉन रिमूवेबल3000mAh रिमूवेबल
सिमसिंगल सिम (माइक्रो)सिंगल सिम (माइक्रो)

Posted By: Prabha Punj Mishra