-बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के बच्चों ने डांस कर समां बांधा

KANPUR@inext.o.in

KANPUR: नव संवतसर महोत्सव के अन्तर्गत हो रहे प्रोग्राम में फूलबाग स्थित बाल भवन में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम पेश कर सभी का दिल जीत लिया। किसी ने लोकनृत्य कर वाहवाही लूटी तो किसी ने लोकगीत पेश कर तालियां बटोरीं। करोना प्लस और भारतीय शिक्षण मंडल के सयुंक्त कार्यक्रम का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट एमएलए रघुनंदन भदौरिया ने किया। इस मौके पर चीफ गेस्ट ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्टूडेंट्स का शैक्षणिक के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है। ऐसे आयोजनों से इंडियन कल्चर को संरक्षण भी मिलता है। शिक्षण मंडल के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट डॉ। अंगद सिंह ने प्रतियोगिताओं पर बारीकी से नजर रखी। प्रोग्राम में डॉ। गीता मिश्रा, रामेश कुमार सिंह, डॉ। अंजनि सरीन, डॉ। हरिभाऊ खांडेकर, अशोक शर्मा, कविता सिंह अनिल पचौरी, नीता कपूर मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive