DEHRADUN : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म रामलीला विवादों में पड़ती नजर आ रही है. हिंदू जागरण मंच ने फिल्म में दिखाएं गए सीन पर आपत्ति जाहिर करते हुए अभिनेता रणबीर सिंह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ कोतवाली में है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर केन्द्रीय सेंसर बोर्ड को भेज दी है.


चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को उन्होंने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म रामलीला का टीवी पर ट्रेलर देखा, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें अश्लील तरीके से नृत्य करते हुए फिल्माया गया है। इससे फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। फिल्म को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए साथ ही निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ अभिनेता रणबीर सिंह व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभारी कोतवाल राकेश रावत ने बताया कि मामले में केन्द्रीय सेंसर बोर्ड ही कार्रवाई कर सकता है, जिस कारण मामले की रिपोर्ट बनाकर केन्द्रीय सेंसर बोर्ड को भेज दी गई है।

Posted By: Inextlive