जिले के कई स्कूलों को मिली एक मुश्त धनराशि, छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों को दी गई राशि

ALLAHABAD: जिले के परिषदीय स्कूलों को अब इनिशियल नीड के लिए बजट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिषदीय स्कूलों को ऐसी जरूरत पूरा करने के लिए एक मुश्त बजट दिया जा रहा है। इसके लिए कई स्कूलों को चिन्हित किया गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिले में ऐसे स्कूलों को 25 हजार से लेकर 75 हजार रुपए तक की ग्रांट दी जा रही है।

जरूरत के हिसाब से धनराशि

परिषदीय स्कूलों को दी जाने वाली कंपोजिट ग्रांट का निर्धारण स्कूलों की छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों को ग्रांट की राशि का निर्धारण किया जा रहा है। जिस स्कूल में जितनी छात्र संख्या मौजूद है, वहां पर उसके हिसाब से ही धनराशि दी जाएगी। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके।

Posted By: Inextlive