Varanasi: कॉम्पटीटिव एग्जाम्स कराने वाले बोड्र्स में तालमेल न होने का खामियाजा एक बार फिर कैंडिडेट्स को भुगतना होगा. जून और जुलाई में एक ही डेट पर कई एग्जाम्स डिक्लेयर कर दिए गए हैं. खासकर जुलाई में एक ही दिन पीजीटी-टीजीटी लोअर सबऑर्डिनेट सीटीईटी जैसे बड़े एग्जाम्स होने वाले हैं. इनमें लाखों कैंडिडेट्स एपीयर होंगे. ऐसे में इन सभी के लिए फॉम्र्स फीलअप कर उनकी प्रिपरेशन में जुटे कैंडिडेट्स बेहद परेशान हैं. उनके सामने किस एग्जाम को छोड़ें और किसमें एपीयर हों का संकट उत्पन्न हो गया है.


28 जुलाई को हैं कई examsमाध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने पीजीटी-टीजीटी एग्जाम्स को 14, 21 और 28 जुलाई को कराने का डिसीजन लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार लोअर सबऑर्डिनेट प्री टेस्ट 28 जुलाई को प्रपोज्ड है। इतना ही नहीं इसी दिन वन संरक्षकों की भर्ती का भी डिसीजन लिया गया है। इसके लिए तैयारियां स्टार्ट हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, 28 जुलाई को ही सेंट्रल टीचिंग इलिजिबिलिटी टेस्ट भी है। सबसे बड़ी बात यह कि इन सभी एग्जाम्स में पीजी पासआउट या उसमें एपीयर स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे। ऐसे में इनके सामने प्रॉब्लम खड़ी हो गयी है।जून में भी कम किचकिच नहीं
केवल जुलाई में ही डेट मैच नहीं कर रहा है। बल्कि जून में भी कैंडिडेट्स के लिए कई डेट्स मुसीबतों से भरे हैं। इनमें सबसे अधिक मुसीबत यूजीसी नेट और रेलवे के एग्जाम को लेकर है। इन दोनों के एग्जाम्स की डेट सेम है। 30 जून को जहां यूजीसी नेट तो उसी दिन रेलवे की भर्ती के लिए भी एग्जाम होगा। इन दोनों एग्जाम्स में लाखों स्टूडेंट्स ने फॉम्र्स फिलअप किया है। अब उनके सामने डेट को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि किस एग्जाम में एपीयर हों और किसको इग्नोर करें। कारण कि कैंडिडेट्स के कॅरियर के लिए ये दोनों एग्जाम महत्वपूर्ण हैं। एग्जाम               डेट यूजीसी नेट          30 जून रेलवे भर्ती           30 जून पीजीटी-टीजीटी      28 जुलाई लोअर सबआर्डिनेट  28 जुलाई सीटीइटी             28 जुलाई एग्जाम के लिए डेट फिक्स करते समय अन्य संस्थाओं की ओर से डिक्लेयर डेट को देख लिया जाता तो हमारे सामने प्रॉब्लम न होती। अब तो तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सा एग्जाम दूं और कौन सा नहीं?सतीश पांडेय, कैंडिडेट बेहतर होगा कि मैच हुए एग्जाम की डेट चेंज कर दी जाए। वरना इसमें एपीयर होने वाले कैंडिडेट्स को बहुत प्रॉब्लम होगी। उनका न केवल पैसा बर्बाद होगा बल्कि उनकी तैयारी भी बेकार जाएगी। अशोक सिंह, कैंडिडेट

Posted By: Inextlive