- मेदांता अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

LUCKNOW:

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की हालत नाजुक बनी हुई है। रविवार को ओरझा के राजाराम अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजे जाने के बाद भी उनकी हालत में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं आया है। मेदांता अस्पताल द्वारा सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत को क्रिटिकल करार दिया गया है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी

गुड़गांव स्थित मेदांता- दि मेडिसिटी के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ। एके दुबे द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गयी है कि राम गोविंद चौधरी को सुबह चार बजे सांस लेने में परेशानी होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शाम 4.30 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मेदांता अस्पताल लाया गया जहां पर तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया। इनमें डॉ। नरेश त्रेहन, डॉ। रजनीश कपूर के अलावा कार्डियोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर टीम, नेफ्रॉलोजिस्ट व न्यूरोलोजिस्ट शामिल हैं। मेदांता के हार्ट कमांड सेंटर में लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है और उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Posted By: Inextlive