Jamshedpur: उलीडीह के शंकोसाई में दो की हत्या समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सिवान गिरोह की संलिप्तता बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल के मर्डर में भी सामने आ रही है. सिवान गिरोह के लोकल लिंक छोटे प्रसाद से गोलमुरी थाने में पूछताछ के दौरान छोटे प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी दी हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.

हो रहे नए खुलासे
विनोद अग्रवाल के मर्डर के मामले में सीवान के क्रिमिनल माया भगत उर्फ लुल्हा, मिंटू गुप्ता, पिंटू और छोटे प्रसाद की संलिप्तता सामने आ रही है। छोटे ने पुलिस के सामने कुछ ऐसा ही बयां किया है। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन अगर ये बात साबित होती है तो पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में हजारीबाग इलाके के रहने वाले दो शूटर्स को इस मामले में अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।

क्या है मामला?
22 जून 2013 को गोलमुरी के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल से लूटपाट किए जाने के बाद बाइक सवार क्रिमिनल्स ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे परसुडीह बाजार समिति और जुगसलाई से कलेक्शन कर वापस जुगसलाई लौट रहे थे। इस मामले में हिरासत में लिए जाने वाले लोगो में छोटे प्रसाद भी था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive