प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ 12 अगस्त को पूरे देश में रिलीज हो रही है.


यूपी के मल्टीप्लेक्सेज और सिंगलस्क्रीन सिनेमाघरों में भी यह फिल्म दिखाई जाएगी या नहीं इसका फैसला संभवत: मंगलवार की रात या बुधवार तक हो जाएगा। संभव है कि प्रदेश शासन इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पहले से तय डेट 12 अगस्त को इसकी रिलीजिंग की परमीशन दे। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के लोग फेस्टिव सीजन इस फिल्म के साथ इंज्वाय कर सकेंगे। इस चर्चित फिल्म से अच्छे बिजनेस मिलने की उम्मीद तो है ही, तीन दिन लगातार छुट्टी होने से वीकेंड प्लान करने वाले अपने शेड्यूल में फिल्म आरक्षण के एक शो को भी जरूर जगह देंगे।

Youth हैं excited

रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म को लेकर गर्मागर्म बहस और चर्चा हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश के लोग खास का युवा इस फिल्म को देखने को उत्सुक हैं। वैसे भी इस बार रक्षाबंधन वीकेंड पर पड़ रहा है। खास बात यह है कि सेकेंड सैटरडे के चलते तमाम सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। स्कूलों में भी रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी जबकि अगले दिन रविवार की छुट्टी होगी। इसके अगले दिन सोमवार को 15 अगस्त की छुट्टी होगी। इस दिन भी तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बंद होंगे। 12 अगस्त को फिल्म का प्रीमियर होना है। ऐसे में सभी फैमिली मेम्बर्स इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कराने के लिए कह रहे हैं।

CD की demand

नवीन मार्केट में सीडी के होल सेलर गीत सेठी के अनुसार सिटी के रिटेल शॉप ओनर आरक्षण की सीडी की लगातार डिमांड कर रहे हैं। इसके लिए पब्लिक भी काफी परेशान है। जहां लोग बेचने के लिए एक फिल्म की पांच या छह सीडी ले जाते थे वहीं इसकी डिमांड दस से अधिक सीडी की आ रही है। आई नॉक्स के मार्केटिंग मैनेजर अखिलेश राजन के अनुसार आज लोगों के बीच सिर्फ फिल्म आरक्षण की ही बात चल रही है। सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी चाहते हैं फिल्म शेड्यूल टाइम पर रिलीज हो.

Posted By: Inextlive