ईद-ए-जहरा के अवसर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गले लगकर अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोहर्रम के 67 दिवसीय गम के बाद रविवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुशियों का दौर दिखा। ईद-ए-जहरा के अवसर पर अकीदतमंदों के द्वारा एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा तो घरों में मीठे व लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया। चौक, दरियाबाद, रानीमंडी, करैली, गौसनगर, जेके आशियाना, रहमत नगर, शाहगंज, बख्शी बाजार, अटाला व नखासकोहना सहित अन्य इलाकों में शिया अकीदतमंदों ने काले व सादे लिबास बदलकर लाल-पीले व रंगबिरंगे लिबास पहने। महिलाओं ने भी नए लिबास और रंगबिरंगी आकर्षक चूडि़यां पहनी।

खूब चला महफिलों का दौर

ईदे जहरा पर खासतौर से दरियाबाद, रानीमंडी व करैली एरिया में महफिलों का दौर चला। अंजुमन हैदरिया ने अपने ओदेदाराओं को फूल मालाएं पहनाई और उनकी तारीफ की। शिया इमामे जुमा मौलाना हसन रजा व मौलाना जव्वाद हैदर जूदी आदि ने फजाएल बयां की। जेके आशियाना स्थित मरहूम सबा रिजवी के अजाखाने पर महफिल सजाई गई। अंजुमन गुन्चाए कासिमिया की ओर से बख्शी बाजार स्थित खुर्शीद हुसैन साहब के अजाखाने में सजी महफिल में मौलाना रजी हैदर साहब ने ईद-ए-जहरा मनाने के वाकए पर रोशनी डाली। मिर्जा अजादार हुसैन, फरमान रजा, हसनैन अख्तर को सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive