-राफेल डील में जेपीसी का नहीं किया जा रहा गठन

-केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो नेशनल एंक्वायरी कमीशन करेगा जांच

VARANASI

राफेल डील और नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं। जबकि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है। आने वाले दिनों में पब्लिक को इसका अंदाजा हो जाएगा। यह बात बुधवार को होटल इंडिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कही। कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो राफेल पर नेशनल एंक्वायरी कमीशन का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मामले को किसी भी तरह से जेपीसी के पास भेजने के लिए तैयार नहीं है। कारण कि सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कैसे 126 विमानों की डील को कम कर 36 विमानों की डील कर दिया जाता है और विमान बनाने का कॉन्ट्रैक्ट एचएएल के बजाए एक निजी कंपनी को दे दिया जाता है। इसके अलावा 526 करोड़ की पहले की डील दोबारा 1670 करोड़ की हो जाती है। नोटबंदी के नाम पर भी जनता को गुमराह किया गया। नोटबंदी के जो दावे किए गए थे वह सही साबित नहीं हुए। जो नोट आरबीआई के पास गए वह जनता का ही रहा। कालाधन तो आया नहीं। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive