उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कुंभ में घोटाले होने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइंट मीडिया कोऑर्डिनेटर पीयूष मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि कुंभ में गंदगी को उठाने वाले वाहन में भी घोटाला किया गया। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का टेंडर कम कीमत पर होने के बावजूद टाटा के वाहनों को स्वीकृत करते हुए करीब 2.37 करोड़ का घोटाला हुआ। श्रद्धालुओं के बीमार होने पर एयर एंबुलेंस देने के लिए निकाला गया चार करोड़ रूपये का टेंडर भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सौ रुपये से ज्यादा वसूले जा रहे
इसी तरह सड़कों के निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ। पीयूष ने कहा कि कुंभ में शुद्ध पेयजल और श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। रैन बसेरे में गरीब श्रद्धालुओं से सौ रुपये से ज्यादा वसूले जा रहे हैं। जो कॉटेज सरकार ने बनाया है उसकी कीमत आठ हजार रुपये से लेकर तीस हजार रुपये तक है जो आम श्रद्धालुओं की पहुंच से बाहर है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : जूना अखाड़े की संन्यासिनी प्रसाद में बांट रही फास्ट फूड

Posted By: Shweta Mishra