2016 को हुई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो हाल ही में सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद आज कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।


सर्जिकल स्ट्राइक को बनाया राजनैतिक चारानई दिल्ली (आईएएनएस)। दो साल पूरे होने के दो महीने पहले सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के ठीक दूसरे दिन आज कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हमला बोला है। यह सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना द्वारा सीमा पार आंतकी ठिकानों पर सितंबर 2016 में की गई थी।ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक को राजनैतिक चारा मान रही है। वह सर्जिकल स्ट्राइक को वोट बटोरने के लिए इस्तेमाल कर रही है। इतना ही नहीं वह सेना के बजट में कटौती और उसके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सर्जिकल स्ट्राइक पहले भी कई बार हो चुके


इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 7 अक्टूबर, 2016 को  दिए एक बयान का जिक्र किया। उनके मुताबिक अमित शाह ने कहा था कि भारतीय सेना ने 68 वर्षों में पहली बार  एलओसी पार किया....उन्होंने ऐसा "अपमानजनक बयान"  देकर सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान के 70 वर्षीय इतिहास को "अपमानित" किया था क्योंकि यह कोई पहली बार नहीं हुआ था। इस दौरान उन्होंने दो दशकों में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक देश में इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं।   

पिछले दो दशकों में सेना ने की ये बड़ी कार्रवाईरणदीप सुरजेवाला ने कहा "हमें गर्व है कि पिछले दो दशकों में हमारी सेनाओं ने सफलतापूर्वक एक नहीं कई सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं। खास तौर से साल 2000 के बाद- 21 जनवरी, 2000 (नडाला एंक्लेव, नीलम नदी के पार), 18 सितंबर, 2003 (बारोह सेक्टर, पुंछ), 19 जून, 2008 (भट्टल सेक्टर, पुंछ), 30 अगस्त-1 सितंबर, 2011 (शारदा सेक्टर, केल में नीलम नदी घाटी), 6 जनवरी, 2013 (सावन पत्र चेकपोस्ट), 27-28 जुलाई, 2013 (नाजापीर सेक्टर), 6 अगस्त, 2013 (नीलम घाटी) को बड़ी सैन्य कार्रवाई हुई है।PM मोदी के चार साल : 4 बड़े फैसले जिसका हर व्यक्ति पर पड़ा असर

शहीदों के परिवार और कर्ज में डूबे किसानों की मदद करेंगे बिग बी

Posted By: Shweta Mishra