ललितगेट मुद्दे में फंसी बीजेपी को अब कांग्रेस की ओर से एक नई डील मिली है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी से राजे और सुषमा पर कार्रवाई करने के बदले जीएसटी बिल में सहयोग करने का वादा किया है।


सुषमा-राजे पर कार्रवाई


कांग्रेस ने ललितगेट में फंसी बीजेपी से जीएसटी बिल को लेकर सौदेबाजी करनी शुरु कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी से कहा है कि अगर केंद्र सरकार सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर कार्रवाई करती है तो वह उसे राज्यसभा में गुड्स एंड सर्विस टैक्स को पास करने में मदद कर सकती है। आगामी 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरु होने जा रहा है और इस सत्र में सरकार जीएसटी बिल को पास कराने की कोशिश करेगी। लेकिन समस्या यह है कि राज्यसभा में बीजेपी अल्पमत में है। ऐसे में सरकार राज्यसभा में जीएसटी बिल पास नहीं करा सकती है। अब कांग्रेस ने बीजेपी से कहा है कि अगर वह वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज पर कार्रवाई करती है तो कांग्रेस के सांसद वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट कर जाएंगे। इस तरह बहुमत का आंकड़ा कम हो जाएगा और बिल को आसानी से पास करा लिया जाएगा। कार्रवाई की संभावनाएं कम

कांग्रेस के इस ऑफर पर बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि बीजेपी इस शर्त को नहीं मानेगी। क्योंकि अगर वह जीएसटी बिल को लेकर कांग्रेस की बात मान लेती है तो बीजेपी की ओर सत्र शुरु होने से पहले ही भारी दबाव आ जाएगा। ऐसी स्थिति में बीजेपी इस ऑफर को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं दिख रही है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra