कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र भरा है. साथ ही उनके समर्थकों ने पूरे रास्ते उनपे फूल बरसाए.


हवन-पूजन कियाकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वेडवसडे को रायबरेली सीट से नामांकन पत्र भरा. उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद थे. नामांकन करने से पहले सोनिया ने कांग्रेस कार्यालय में हवन-पूजन किया और रोड शो करते हुए नामांकन कार्यालय पहुंचकर पर्चा भरा. सोनिया गांधी को नामांकन के लिए ले जा रही गाड़ी को खुद राहुल गांधी चला रहे थे. उनके समर्थकों ने पूरे रास्ते में उनके ऊपर फूल बरसाए.सपा का कोई उम्मीदवार नहींगांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर पर्चा भरने पहुंची सोनिया ने भी रायबरेली की जनता के सामने अपनी साड़ी के पल्लू से सिर ढक रखा था. गौरतलब है कि रायबरेली से भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील अजय अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में सरकार चला रही समाजवादी पार्टी ने सोनिया गांधी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है.संसद बनने का पूरा का भरोसा


वहीं, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने भी अभी तक किसी उम्मीदवार के नाम एलान नहीं किया है. सोनिया गांधी रायबरेली से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि रायबरेली की जनता एक बार फिर भारी बहुमत से जिताकर संसद में भेजेगी.

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma